जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- बागबेड़ा क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बजरंग टेकरी नाले से सोमवार को एक नवजात शिशु का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की नजर नाले में पड़े नवजात पर पड़ी, जिसके बाद इसकी सूचना सामाजिक संस्था अत्योदय के संचालक प्रवीण सेठ्ठी को दी गई। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया। इसके बाद मानवीय पहल करते हुए विधि-विधान के साथ नवजात का अंतिम संस्कार कराया गया। घटना की जानकारी बागबेड़ा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, नवजात पूरी तरह शिशु अवस्था में था और उसका गर्भनाल भी जुड़ा हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि जन्म के तुरंत बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात को नाले में फेंक दिया...