जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- बागबेड़ा में 14 दिसंबर को निरंजन दास पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में परसूडीह निवासी मो. वाजिद, मकदमपुर निवासी मो. राज और मो. समिर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक पिस्तौल और घटना में प्रयुक्त चापड़ बरामद किया है। मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि आरोपियों ने निरंजन दास पर हमला किया था, जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। सोमवार रात सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में ही घूम रहे हैं और किसी नई घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान मो. वाजिद के पास से पिस्तौल बरामद की गई। सिटी एसपी ने बताया कि ...