जमशेदपुर, जनवरी 9 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा वायरलेस मैदान से बड़ौदा घाट तक की सड़क जर्जर हो गई है। इससे सड़क की मरम्मत, कालीकरण की मांग पर बागबेड़ा के पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय को पत्र दिया है। पूर्व पार्षद ने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा लगभग पांच-छह वर्ष पूर्व टाटानगर स्टेशन से बड़ौदा घाट तक सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन गांधीनगर, सिंहभूम लाइब्रेरी, मजार व रेलवे स्कूल के आसपास बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहन सवार को आवागमन में दिक्कत होने के साथ दुर्घटना होती है। इधर, कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क मरम्मत और कालीकरण जल्द कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...