बागपत, सितम्बर 17 -- बागपत की स्वर्णकार समाज धर्मशाला में मंगलवार को बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सामाजिक कार्यों को लेकर मंथन किया गया। ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन के नव नियुक्त महासचिव मनोज वर्मा का स्वागत किया गया। समाज के लोगों ने फूलमालाएं, पगड़ी, पटका पहनाकर शुभकामनाएं दीं। जिलाध्यक्ष डॉ. अरविंद वर्मा ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य समाज में एकजुटता और सर्वांगीण विकास है। मनोज वर्मा के चयन से समाज को नई मजबूती मिलेगी। बड़ौत के प्रधान श्यामलाल वर्मा, आलोक शास्त्री, तरेश वर्मा और खेकड़ा के प्रधान अमित वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...