बागपत, जून 18 -- केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी बुधवार यानि आज बागपत पहुंचेंगे। सबसे पहले खेकड़ा के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में बने मल्टीप्रपज स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बागपत के बहुद्देशीय हॉल के रेनूवेटिड स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे ढाई घंटे तक बागपत में रहेंगे और पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों को भी संबोधित करेंगे। मंगलवार दिनभर अधिकारी खेकड़ा और बागपत में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को पूरा कराने में लगे रहे। वहीं, रालोद पदाधिकारियों ने भी लोगों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की है। खेकड़ा के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी की निधि से मल्टीप्रपज स्टेडियम का निर्माण हुआ है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उनका कई बार कार्यक्रम भी लग चुका है, लेकिन किंही कारणो...