बागपत, जनवरी 23 -- चांदीनगर। रटौल में एक 25 वर्षीय युवक छत से गिरकर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। रटौल निवासी खुशीराम का 25 वर्षीय पुत्र निशांत गुरूवार को घर की छत पर गया था। वापस लौटते समय उसका पैर फिसलने से वह छत से नीचे आ गिरा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने देखा तो उसे बचाने दौड़ पड़े और घायल अवस्था में उसे दिल्ली के तेग बाहदुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव गांव लाकर गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कर दिया कस्बें के लोग पीड़ित परिवार को सात्वंना देने में लगे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...