बागपत, जनवरी 19 -- बागपत। जिले में आवारा कुत्तों व बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इन्होंने बच्चे, महिलाएं व बुजर्गो को अपना शिकार बनाया। सभी घायलों को सीएचसी व पीएचसी पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। सोमवार को एक ही दिन में कुत्तों व बंदरों ने जिले भर के अलग-अलग क्षेत्रों में 110 लोगों को काटकर घायल कर दिया। बताया कि बागपत शहर के पुराना कस्बा निवासी प्रदीप कुमार को पुलिस चौकी के पास एक आवारा कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। इसी दौरान शिवम, आजाद व नफीस भी कुत्तों के काटने से जख्मी हो गया। खेकड़ा सीएचसी में कुत्तों और बंदरों के काटने से 30 लोग उपचार के लिए पहुंचे, जिनमें राजेश, विकास, हरबीर, इंद्रपाल व आबिद शामिल हैं। अग्रवाल मंडी टटीरी पीएचसी पर आठ लोगों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया, जबकि डौला सीएचसी में तीन और बड़ौत सीएचसी में 40 घ...