बागपत, नवम्बर 3 -- सोमवार को बागपत और रमाला शुगर मिल का पैराई सत्र शुरु हो गया। बागपत मिल के सत्र शुभारंभ को प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी पहुंचे और उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ चैन पर गन्ना डालकर पैराई सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यमंत्री केपी मलिक, विधायक योगेश धामा, डीएम अस्मिता लाल, चीनी के उपाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, कांग्रेस नेता अहमद हमीद, जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह, मिल के जीएम प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं रमाला सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र भी सोमवार को विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया। किसानों को मालाएं पहनाकर व चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की गई। इस मौके पर छपरौली विधायक व जिलाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान सुबह चीनी मिल परिसर में वैदिक यज्ञ ...