बागपत, दिसम्बर 23 -- बिनौली गांव में सोमवार रात अपने घर पर सो रही एक 75 वर्षीय वृद्धा के साथ गांव के ही एक युवक ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कारवाई शुरू कर दी हैं। बिनौली गांव के धोलान मोहल्ले में सोमवार रात लगभग 11 बजे गांव का ही युवक एक वृद्धा के घर में घुस गया और तमंचे के बल पर उसने वृद्धा के साथ दुष्कर्म किया। वृद्ध महिला काफी समय से घर में अकेली रहती है। जानकारी के अनुसार वृद्धा के दो पुत्र है, जिसमें एक पुत्र की कई वर्षों से मानसिक स्थिति ठीक नही है, इसलिए वह गांव-गांव में घूमता रहता है और दूसरा पुत्र अपने परिवार के साथ मेरठ में रहता है। वृद्धा के साथ दुष्कर्म की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म की इस घटना से गांव मे...