बागपत, अगस्त 26 -- बागपत। छपरौली क्षेत्र के सिनौली निवासी दो युवकों ने हरियाणा के पानीपत में युवतियों से छेड़छाड़ की। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद हरियाणा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने चलती बाइक से युवतियों के साथ छेड़छाड़ की। किसी ने छेड़छाड़ की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो पुलिस के पास पहुंची तो जांच शुरू हुई। जांच में पता चला कि दोनों युवक छपरौली क्षेत्र के सिनौली गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार और संजीव कुमार हैं। वे पानीपत में गोदाम देखकर वापस गांव आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...