बागपत, जनवरी 26 -- बागपत। भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में सैकड़ो ट्रैक्टर से किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर गणतंत्र दिवस पर डीजे के साथ दोघट कस्बे से ट्रैक्टर तिंरगा यात्रा निकाली। ट्रैक्टर तिंरगा यात्रा दोघट से बड़ौत तहसील पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। भाकियू नेता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर किसानों की गन्ना भुगतान,गन्ना मूल्य में वृद्धि,आवारा गौवंश आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्र के किसानों ने ट्रैक्टर तिंरगा यात्रा निकाली। ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा दोघट कस्बे से शुरू होकर गांगनौली बराल से बडौत तहसील पहुंची जहां बड़ौत एसडीएम को भावना सिंह को किसानों की मांगों का ज्ञापन सौपेगे। जिसके बाद किसानों की ट्रैक्टर तिंरगा यात्रा बड़ौत से दोघट पहुंचकर सम्पन्न हुई। बताया कि जब ...