बागपत, जनवरी 26 -- बागपत। जिलेभर में सोमवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। डीएम अस्मिता लाल ने शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन में राज्यमंत्री केपी मलिक ने परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के बाद सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। डीएम अस्मिता लाल और कांग्रेस नेता नवाब अहमद हमीद ने शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद डीएम ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। वहीं, पुलिस लाइन में राज्यमंत्री केपी मलिक ने परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने ध्वजारोहण किया। एसपी सूरज कुमार राय ने संविधान की शपथ दिलाई। इसके बाद राज्यमंत्री ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल ओर प्रशस्ति पत्र...