बागपत, अगस्त 30 -- ईपीई पर शुक्रवार रात मवीकलां के पास कार, टूरिस्ट बस और ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में बदायूं निवासी कार चालक बाशिद अली की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को खेकड़ा सीएचसी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी खेकड़ा प्रभाकर कैंतुरा हादसे के कारणों का पता लगाया जा है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बदायूं निवासी 56 वर्षीय बाशिद अली अपनी पुत्री साजमा के साथ पानीपत हरियाणा गया था। शुक्रवार रात पिता-पुत्री कार से बदायूं लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर मवीकलां टोल पर पहुंची, तो गाजियाबाद की तरफ से आ रहा ट्रक एक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक डिवाइडर के ऊपर से दूसरी तरफ आ गया। तभी हरियाणा की तरफ से जा रही टूरिस्ट बस...