हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 79वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण बागजाला को राजस्व ग्राम घोषित करने, पंचायत चुनावों में मताधिकार बहाल करने, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य पूरे करने और लावारिस गोवंश से निजात दिलाने जैसी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। धरना स्थल पर किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि आंदोलन गांव बचाने और बसाने की लड़ाई है, जो किसी दल या धर्म से परे ग्रामीण एकता का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलन को कमजोर करने के लिए झूठे आश्वासन दे रही है, लेकिन ग्रामीण अब पीछे हटने वाले नहीं हैं। धरने में पार्वती देवी, मोहम्मद परवेज, दिनेश चंद्र, डॉ. उर्मिला रेंशवाल, प्रेम सिंह नयाल सहित अनेक ग्रामीण शामिल रहे। संच...