हल्द्वानी, अगस्त 29 -- हल्द्वानी। बागजाला के ग्रामीणों का आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना 12 वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को बागजाला में धरना स्थल पर पहुंचे गांधीनगर वार्ड संख्या-27 के पार्षद रोहित कुमार ने कहा कि सरकार को गरीबों के आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पेयजल की कोई चिंता नहीं है। इसलिए ऐसी सरकार के खिलाफ जनता के पास आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि दमुवाढूंगा की तरह ही बागजाला गांव को भी राजस्व गांव बनाने की घोषणा राज्य सरकार को करनी चाहिए। धरने की अध्यक्षता विमला देवी और संचालन वेद प्रकाश ने किया। यहां हेमा देवी, नंदी देवी, चंद्रा देवी, तस्लीम अंसारी, परवेज, गोपाल सिंह बिष्ट, दौलत सिंह कुंजवाल, परवेज अंसारी, प्रेम सिंह नयाल, मीना भट्ट, दीवान सिंह बर्गली, अनीता अन्ना, डॉ. कैलाश पांडेय, किरन प्रजापति आदि मौजू...