हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बागजाला गांव में आठ सूत्रीय मांगों पर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 20 वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरने को समर्थन देने पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश पनेरु ने कहा कि यह सरकार लोगों का अधिकार देने वाली नहीं छीनने वाली सरकार है, बागजाला के लोगों को भी सरकार से मालिकाना हक छीनकर लेना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में पहाड़ से मैदान तक जनता आपदा, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सवालों पर परेशान है और धामी सरकार बसे बसाए लोगों को उजाड़ने का मंसूबा पाल रही है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान नेता आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि बागजाला आंदोलन को चौतरफा समर्थन मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रव...