चम्पावत, सितम्बर 10 -- टनकपुर। टनकपुर में बुधवार को गोविंद बल्लभ पंत जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिता हुई। बाक्सिंग प्रतियोगिता में स्नेहा और निश्चय विजेता बने। बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूर्व पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 28 से 30 किलो भार वर्ग में निश्चय और स्नेहा विजेता रही। वहीं 1500 मीटर बालक वर्ग में दिव्यांशु प्रथम, आयुष द्वितीय, सौरभ तृतीय स्थान पर रही। यहां जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, संग्राम सिंह यादव, धनंजय गुप्ता, माधुरी देवी, लक्ष्मण पाटनी, ललित कुंवर, सूरज पांडेय, आशा भट्ट, रचित वल्दिया, ललित मोहन भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...