अयोध्या, दिसम्बर 21 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के सरेठी दर्शन नगर निवासी दलित रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय बिरजू ने दो को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ बाउंड्री वॉल तोड़ने,गाली-गलौज,धमकी आदि की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस में विवेचना शुरू कराई है। शिकायत में पीड़ित का कहना है कि वर्ष 2019 में उसने एक जमीन का बैनामा लिया था। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नरियावा गांव निवासी सगे भाई अमरजीत यादव व अमित यादव अपने साथियों की मदद से जमीन पर कब्जे की फिराक में है और इसी को लेकर एक दिसंबर को नगर कोतवाली के पुलिस लाइन के पास धमकाया था तथा बाउंड्रीवाल तोड़ देने की बात कही थी। लोगों ने 12 नवंबर को भूखंड पर निर्मित बाउंड्री वॉल को गिरा दिया। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...