भदोही, दिसम्बर 31 -- भदोही, संवाददाता। कोइरौना थाना क्षेत्र के इटहरा उपरवार, मनीपुर निवासी रूबी यादव पत्नी पंकज कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र दिया था। उनके आदेश पर पुलिस ने पति-पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया। तहरीर में कहा कि एसडीएम कोर्ट ज्ञानपुर के आदेश पर गत माह 24 दिसंबर को राजस्व विभाग की टीम ने पहुंच कर उनकी जमीन की नापी किया था। उसके बाद वह वहां पर बाउंड्री वाल का निर्माण कराई थी। देर रात आरोपितों राधेश्याम यादव, उनकी पत्नी केशरी, बेटी शीला, शिव शंकर, जगधर तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने चहारदीवारी को गिरा दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...