गिरडीह, दिसम्बर 18 -- राजधनवार। धनवार के सिरसाय के नकटीटांड़ में माले नेता किशोरी अग्रवाल के द्वारा अपनी जमीन पर बाउंड्री निर्माण कार्य कराए जाने के दौरान बुधवार को हुए विवाद के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में किशोरी अग्रवाल और कमलेश सिंह घायल हो गए। घायलों में कमलेश सिंह 28 की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक हीरोडीह थाना क्षेत्र के मनिकबाद के मुंशी सिंह का पुत्र है। बता दें कि धनवार बाजार से सटे नकटीटांड़ में माले नेता किशोरी अग्रवाल के वंशज ने प्रमोद अग्रवाल के ससुरालवालों के वंशज से 1971 ई. में जमीन खरीदी थी। पांच दिन पूर्व से उस जमीन पर बाउंड्री हो रही थी जबकि बुधवार को प्रमोद अग्रवाल ने सिरसाय के सुरेंद्र राय को यही जमीन एग्रीमेंट कर दिया। एग्रीमेंट के बाद सुरेंद्र राय के पुत्र प्रदीप राय बुधवार शाम आठ-दस बाहरी लोगों को साथ लेकर आया तथा ...