चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी एवं कुलीतोडांग पंचायत में समेकित जन विकास केंद्र विभाग केसहयोग से 10 गांवों में पशु टीकाकरण एवं उपचार शिविर लगाया गया। समेकित जन विकास केंद्र द्वारा झारखंड पशुपालन विभाग के एक दिवसीय टीकाकरण एवं उपचार शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ग्रामीण पशुपालकों के बकरियों और गायों का नि:शुल्क उपचार एवं टीकाकरण किया गया। कुल 127 बकरियों तथा 40 गायों की जांच की गई और उन्हें महत्वपूर्ण बीमारियों से बचाव हेतु वैक्सीन प्रदान की गई। पशु चिकित्सकीय टीम ने पशुपालकों को रोग-नियंत्रण, पोषण और वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन के बारे में भी जानकारी दी। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से पशुपालन सुरक्षित होता है और आर्थिक नुकसान से बचाव संभव है। समेकित जन विकास केंद्र के प्रतिनिधियों ने...