सीतापुर, सितम्बर 1 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। पौराणिक नगरी में पहला आश्रम से कल्ली मार्ग तक बाईपास निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही पर्यटकों सहित आम जनमानस को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। मिश्रिख तहसील प्रशासन ने राह में पड़ने वाले एक होटल के कुछ अंश सहित आवासीय भवनों के हिस्से को बुलडोजर से गिराकर अतिक्रमण हटा दिया है। सनातन धर्म की धुरी विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य में लाखों की तादाद में पर्यटक देश और विदेशों से हर माह आते जाते हैं। ऐसे में तीर्थ के भीतर जाम की समस्या से आम जनमानस को निजात दिलाने के लिए बाईपास निर्माणाधीन था। शनिवार को मिश्रिख एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा की मौजूदगी में मार्ग में पड़ने वाले एक होटल के कुछ हिस्से सहित आवासीय भवनों को बुलडोजर से गिरा कर बाईपास निर्माण मे पड़ने वाली बाधा को दूर कर दिया। इस मार्ग के बनने ...