रामपुर, जनवरी 17 -- विकास भवन सभागार में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र ने जनपद में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना के साथ ही आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के बारे में निर्देश दिए। शहर विधायक ने उठाया जाम का मुद्दा रामपुर। बैठक में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को राम रहीम सेतु पर स्थित जीना/स्टेर के कारण आए दिन लगने वाले जाम की समस्या के बारे में बताया। इस दौरान विधायक ने उसे बंद किए जाने व वैकल्पिक तकनीकी एवं प्रशासनिक समाधान अपनाने के निर्देश दिए। सर्विस लेन का बुरा हाल:: रामपुर। अजीतपुर पर बने पुल के पास...