हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में आबादी क्षेत्र में जाम की दिक्कत को दूर करने के लिए इस वर्ष तेजी से काम हुआ। इसका असर अगले साल दिखेगा। जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय शाहाबाद और बेहटागोकुल में बाईपास का निर्माण अंतिम चरण में पहुंचने वाला है। वहीं तहसील मुख्यालय संडीला, विकास खंड सांडी में बाईपास बनाने के लिए कागजी कवायद शुरू हुई है। इससे सफर के वक्त जाम में फंसने की दिक्कत का समाधान होगा। शहर में खेतुई से लेकर कोर्रिया तक 15.350 किमी लंबा बाईपास निर्माण पांच मई 2023 से तेजी से चल रहा है। एनएचएआई की ओर से इसका काम कराया जा रहा है। हालांकि नवंबर 2025 में इसका काम पूरा करने का दावा पहले किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब मार्च 2026 में इसे पूर्ण कर आवागमन शुरू कराने की बात तय हुई है। इससे भारी वाहन शहर के बाहर से निकल...