भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बाईपास इलाके में शनिवार से पुलिस की गश्त तेज हो गई है। एक दर्जन से अधिक बार अलग-अलग थाना की पुलिस के अलावा डायल 112 की टीम ने इस इलाके में गश्त की। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल, पिछले 10 दिनों के दौरान दिनदहाड़े बाईपास के आसपास के मोहल्ले में आवाजाही करने वाले लोगों के साथ अपराधी आसानी से छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। स्थानीय लोगों का आरोप था कि इस इलाके में पुलिस की टीम नियमित रूप से गश्त नहीं करती है। जिसके कारण अक्सर लोगों के साथ अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम देकर लोदीपुर थाना के आगे से गोराडीह समेत अन्य इलाकों की तरफ आसानी से फरार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों की समस्या को हिन्दुस्तान ने बाईपास में बदमाश बेखौफ पुलिस, गश्त भी नहीं करती गश्त हेडिंग...