शामली, दिसम्बर 28 -- हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाईक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा अस्पताल मे भर्ती कराया जहां से गम्भीर हालत मे उसे हायर सैन्टर रैफर किया गया है। शुक्रवार की देर रात थानाभवन निवासी कृष्णा सैनी पुत्र विजय सैनी किसी कार्य से अपनी बाईक से नानौता जा रहा था जिस समय घने कोहरे के चलते वह दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर जलालाबाद बिजली घर के निकट पहुचा तो तेज रफतार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते वह गम्भीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। आस पास से गुजर रहे लोगो ने घटना की सूचना जलालाबाद पुलिस को दी मौके पर पहुची जलालाबाद पुलिस ने घायल युवक को जलालाबाद स्थित एके प्राईवेट चिकित्सक के यहा भर्ती कराया व परिजनो को फोन पर सूचना दी । तुरन्त ही परिजन जलालाबाद पहुचे परन्तु य...