शामली, जून 14 -- जलालाबाद पुलिस द्वारा सी सी टीवी फुटेज की मदद से बाईक चोर को चोरी की गई बाईक के साथ गिरफतार कर जेल भेजा है। जलालाबाद कस्बे के मोहल्ला अमानत अली से गुरूवार की दोपहर कस्बे के प्रमुख समाजसेवी शेर जमा खान के भतीजे अरसलान खान पुत्र खानजमा खान की बाईक संख्या यू पी 19 क्यू 0112 को अज्ञात चोर बाईक लेकर फरार हो गया था पूरा मामला नगर मे लगे सी सी टीवी मे कैद हो गई थी पीडित की तहरीर पर थानाभवन पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर बाईक चोर की तलाश शुरू कर दी गई थी , गुरूवार की देर रात ही चैकिंग के दौरा न पुलिस द्वारा बाईक चोर को चोरी की गई बाईक समेत पकड लिया पूछताछ मे युवक ने अपना नाम गौतम सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी अम्बैहटा याकूबपुर बताया है । पकडे गये चोर को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...