औरंगाबाद, जुलाई 12 -- फेसर थाना क्षेत्र के बघोई के पास शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में चंदन कुमार नामक युवक घायल हो गया। वे गम्हारी गांव के निवासी और राजकुमार चंद्रवंशी के पुत्र हैं। परिजनों ने बताया कि वे बघोई बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे थे तभी एक अनियंत्रित वाहन से बचने के प्रयास में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...