बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- नगर क्षेत्र में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने एक बाइक सवार को बुरी तरह पीटा और लोगों के एकत्र होने पर हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में गांव ग्यासपुर निवासी पीड़ित प्रियांशु पुत्र किरनपाल ने तहरीर देकर बताया कि 14 सितंबर की रात को बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए मामन चुंगी पेट्रोल पंप पर गया था। पेट्रोल पंप पर बाइक हटाने को लेकर उसका समीर निवासी इस्लामाबाद और एक अज्ञात से विवाद हो गया। आरोप है कि आरोपियों द्वारा पीड़ित प्रियांशु के साथ गाली-गलौच की गई और विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई, जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियो...