हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- महुआ मंगरू चौक से लक्ष्मणपुर गुरु चौक रोड में बहोरी में हुई घटना, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम महुआ,एक संवाददाता। बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पड़ी हो गई। यह घटना शनिवार की अपराह्न महुआ मंगरु चौक से लक्ष्मणपुर गुरु चौक जाने वाली सड़क पर महुआ थाना अंतर्गत बहोरी के पास घटी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। मृतक करीब 55 वर्षीय बालदेव पासवान महुआ के शेरपुर मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत बहोरी के रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार बलदेव पासवान साइकिल से जा रहा था। इसी बीच उक्त जगह पर बाइक से सीधी टक्कर हो गई। जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सूचना पर महुआ थाने से पुलिस पहुंची। व...