कौशाम्बी, जनवरी 16 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार चौराहे पर शुक्रवार की शाम बाइक से भिड़ंत के बाद एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उस पर सवार छह यात्री जख्मी हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।पश्चिम शरीरा से क्रिकेट मैच देखकर लौट रहे चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे। इनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ई-रिक्शा से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया और उसमें बैठे सभी छह यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। इसी दौरान उधर से गुजर रहे क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी जनार्दन प्रसाद पांडेय घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल एक निजी वाहन रुकवाया और घायलों को स्वयं बैठाकर मेडिकल कॉलेज भेजवाया। अचेत अवस्था में होने के कारण ...