सहारनपुर, जनवरी 16 -- नागल थाना क्षेत्र के गांव पांडोली में बाइक से पुर्जा निकालने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर गला घोंटने की कोशिश की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव पांडोली निवासी रहमान पुत्र मोहसीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे वह काम से घर लौटा था। घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक से किसी ने पलग निकाल लिया था। पूछताछ में एक बच्चे ने बताया कि यह हरकत मेद्दे पुत्र संदीप ने की है। जब रहमान इस बारे में पूछने गया तो मेद्दे के साथ आयुष, नजिस, वश और लेद्दा पुत्रगण संदीप उर्फ मुंशी ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने रहमान को जमीन पर गिराकर गला घोटा, कपड़े फाड़ दिए और जान से मारन...