पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- बैसा, एक संवाददाता।रौटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक से देसी शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष के के सौरभ ने बताया कि वाहन जांच अभियान के क्रम में रौटा चेक पोस्ट से बाइक से होकर गुजर रहे एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बाइक से साढ़े बाईस लीटर देसी शराब बरामद की गई। जिसके बाद बाइक जब्त करते हुए अमौर पैठान टोली निवासी हब्बन ऋषि को गिरफ्तार कर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...