हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवक की सामने से आ रही बाइक से स्कूटी टकरा गई। बाइक सवार युवकों ने स्कूटी सवार को बुरी तरह पीट दिया। उसे जख्मी कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अंबिका विहार निवासी संकल्प ने तहरीर देते हुए कहा कि 13 सितंबर को उसके साले प्रदीप मुखानी की स्कूटी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जा टकराई। बाइक सवारों ने उतरकर उसको पीट दिया। जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कहा कि युवक अभी भी उपचाराधीन है। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...