काशीपुर, जनवरी 14 -- काशीपुर। केला मोड़ नहर के पास हुए सड़क हादसे में घायल युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम भरतपुर निवासी अनमोल ने बताया कि तीन जनवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपने पति नितिन कुमार के साथ मायके केसरीपुर से लौट रही थीं। इस दौरान ग्राम गिरध्याई मुंशी निवासी एक युवक ने तेज व लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनकी खड़ी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में नितिन के हाथ-पैर में कई फ्रैक्चर हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। इलाज काशीपुर के निजी अस्पताल में कराया गया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने इलाज का खर्च उठाने का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...