लखीमपुरखीरी, जून 12 -- क्षेत्र के गांव सहिजना में एक युवक ने एक युवक अपने दो अज्ञात साथियों पर रास्ते में बाइक रुकवाकर उसकी पत्नी को जबरन उताकर साथ ले जाने की तहरीर दी है। उसकी पत्नी की गोद में सा माह की बच्ची भी थी। सहिजना निवासी विजय प्रकाश ने पुलिस को बताया वह अपनी ससुराल खेतहरा से बाइक पर पत्नी को विदा करा कर घर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में गांव का एक ही युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ आ पहुंचा। उसने बाइक से उसकी पत्नी को उतार लिया। विरोध करने पर उन लोगों ने लात घूसों से पिटाई कर जान से मार डालने की धमकी दी है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस पुलिस से की है। जिस पर उसे जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिला कर चलता कर दिया है। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के अनुसार मामले की जानकारी नहीं है। जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

हिंद...