सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- बभनी। स्थानीय ब्लाक के दरनखाड़ निवासाी एक युवक बभनी से जग्गन्नाथ पुरी धाम के लिए शनिवार को बाइक से रवाना हो गया। युवक ने बाइक से 900 किलोमीटर की यात्रा करने का निर्णय किया है। दरनखाड़ गांव निवासी प्रियाशु शर्मा और कुमार ने बभनी से जग्गन्नाथ धाम करीब नौ सौ किलोमीटर की यात्रा मोटरसाइकिल से करने का निर्णय लिया है। प्रियांशु शर्मा बभनी क्षेत्र में यूट्यूब, फेसबुक, इंस्ट्रागम में ब्लागर है। अपने ब्लाक के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की बीच अच्छी पहचान बनाने वाला युवक है। अच्छी आवाज और अच्छे ब्लाग बनाने के कारण सोशल मीडिया पर अच्छी पहचान बना रहा है। इस बीच ठंड में बभनी से जग्गन्नाथ पुरी की यात्रा करने का निर्णय क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है। 19 वर्षीय युवक के इस साहस को लेकर लोग खूब प्रचारित कर रहे हैं। शनिवार तक युवक बभनी से ...