लखनऊ, अगस्त 26 -- रहीमाबाद, संवाददाता। भतोईया गांव में सोमवार को बाइक से रस्सी के सहारे खींची जा रही ठेलिया फ्लाईओवर से उतरते समय अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। हादसे में ठेलिया सवार कबाड़ीवाले की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद ठेलिया खींचने वाले बाइक सवार लोग भाग निकले। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी के मुताबिक हरदोई के बावन चुंगी निवासी 32 वर्षीय इतवारी ठाकुरंगज के बरौरा में रहकर कबाड़ खरीदने का काम करता था। सोमवार को वह ठेलिया से कबाड़ खरीदने रहीमाबाद क्षेत्र में जा रहा था। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ठेलिया को एक बाइक से रस्सी के सहारे खींचा जा रहा था। इतवारी ठेलिया पर था। जब ठेलिया रहीमाबाद क्षेत्र के भतोईया गांव के पास फ्लाईओवर से उतरने लगी,...