सहरसा, दिसम्बर 20 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा थाना पुलिस ने कटैया गांव में छापेमारी कर एक बाइक सहित लगभग 37 लीटर देसी शराब जब्त की है।बिहरा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटैया गांव में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखते ही तस्कर बाइक और देसी शराब मौके पर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। तस्कर की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...