लखनऊ, दिसम्बर 23 -- काकोरी। पारा क्षेत्र में पुराने थाना भवन के पास ट्रैक्टर से जुड़े खड़े नगर निगम के पब्लिक ट्वायलेट में तेज रफ्तार बाइक सवार इलेक्ट्रीशियन जा टकराया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे लोकबंधु अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। पारा थाने की हंसखेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल के मुताबिक बुद्धेश्वर के आदर्श विहार कालोनी निवासी इलेक्ट्रीशियन अमित विश्वकर्मा मंगलवार दोपहर लोकबंधु अस्पताल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुराने थाना भवन के पास नगर निगम का ट्रैक्टर से जुड़ा पब्लिक ट्वायलेट रुका था। अमित अनियंत्रित होकर उसी में पीछे से जा घुसा। -------------- मंदिर के सामने मांस फेंकने के विरोध पर मजदूर को पीटा काकोरी। पारा क्षेत्र में पैदल जा रहा दलित को गैर समुदाय के यु...