मुंगेर, अक्टूबर 11 -- असरगंज, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग की जा रही है। शुक्रवार को शाहकंुड मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार के पास से 4 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए गये। सीओ उमेश शर्मा की मौजूदगी में राशि बरामद की गई। बाइक सवार की पहचान पूर्णिया जिला के व्यवसायी मोहम्मद नेहाल के रूप में हुई है। व्यवसायी सुल्तानगंज से संग्रामपुर जा रहा था। व्यवसायी से नगद राशि के संबंध में पूछताछ की गई। सीओ उमेश शर्मा ने बताया कि बरामद राशि जीएसटी कार्यालय मुंगेर में जमा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...