गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बाइक सवार झपटमारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सेक्टर-39 स्थित हुडा मार्केट का है, जहां बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने एक युवती का पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मंगलवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर-45 की रहने वाली जसलीन कौर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह रविवार को किसी काम से सेक्टर-39 की हुडा मार्केट गई थीं। जब वह मार्केट में पैदल चल रही थीं, तभी अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके पास आए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से पर्स झपट लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक आरोपी तेज रफ्तार बाइक से ओझ...