मेरठ, सितम्बर 15 -- मवाना। कस्बा निवासी अनमोल रस्तौगी अपने दोस्त दानू के साथ स्कूटी से मवाना आ रहे थे। 13 सितंबर की शाम करीब 5:45 बजे गुर्जर कॉलेज के सामने पहले से खड़े शौर्य, शिवांश, मिट्ठू सहित तीन अज्ञात लड़कों ने रोककर लाठी-डंडों से अनमोल पर हमला कर दिया, जिससे अनमोल का सिर फट गया और बेहोश हो गया। दोस्त दानू ने बचाव का प्रयास किया तो उस पर भी हमला कर दिया। पड़ोसियों और आसपास के लोगों ने अनमोल की जान बचाई। पीड़ित ने इस मामले में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...