प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- बाइक सवार युवकों की ओर से की गई फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई। हालांकि फायरिंग में कोई घायल नही हुआ है। लीलापुर थानाक्षेत्र के दांदूपुर रनसिंह गांव निवासी लाल प्रताप सिंह पुत्र विक्रम सिंह के घर के सामने गुरुवार की रात लगभग 10 बजे दो बाइक से आये चार युवकों ने अचानक दो राउंड फायरिंग कर दी। गांव में फायरिंग की आवाज सुनते ही दहशत का माहौल बन गया। सूत्रों की मानें तो फायरिंग की घटना को अंजाम देने पड़ोसी गांव के युवक के साथ बाइक पर पड़ोसी जनपद रायबरेली के उसके दो रिश्तेदार भी शामिल थे। विक्रम सिंह का कुछ दिन पहले पड़ोसी गांव के एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया। इस बारे में एसओ मनोज पांडेय का कहना है कि फायरिंग की घटना गलत है। फिलहाल ...