बागपत, जनवरी 21 -- दाहा। गांगनौली गांव में एक युवक को मारने आए आधा दर्जन युवकों को ग्रामीणों ने घेर लिया। जिसके बाद युवक बाइक छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक कब्जे में ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई। पीडित युवक कल्लू ने बताया कि सोमवार की देर शाम आधा दर्जन युवक बाइक पर सवार होकर गांव में पहुंचे थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। दोघट थानाध्यक्ष सूर्य दीप सिंह ने बताया घटना की कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...