जहानाबाद, जनवरी 14 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर नौगढ़ रोड में सुकना बिगहा के निकट तीन मोटरसाइकिल सवार के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में शकूराबाद थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी मो आजाज ने मखदुमपुर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि वे अपने दो अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से मखदुमपुर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते पर सामने आकर तीन युवकों ने अपनी बाइक खड़ी कर दी। उन लोगों ने 1000 रुपए मांगा नहीं देने पर मारपीट करने लगे। मारपीट कर लोग भाग रहे थे तो उसमें से एक युवक को हम लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद गांव के तरफ से 8-10 लोग आए और हम लोगों के साथ मारपीट किया। मारपीट कर जब वे लोग भागने लगे तब हम लोगों ने मोबाइल से उन लोगों का फोटो खींच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...