मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- बच्चे की छठी कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे पर करीब दो दर्जन युवकों ने रास्ते में रोककर हमला कर दिया। शोर-शराबा होने पर आरोपी फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। थाना व गांव छपार के होली चौक निवासी ललिता पुत्र कपिल के साथ रविवार को ककरौली क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा आयोजित बच्चे की छठी कार्यक्रम में आये थे।रविवार शाम डीजे बजने के दौरान गांव निवासी एक युवक के साथ कपिल की कहासुनी हो गई थी। युवक ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी। सोमवार दोपहर मां-बेटा बाइक द्वारा गंगनहर पटरी मार्ग से अपने घर लौट रहे थे। कमहेड़ा -जौली गंगनहर पटरी मार्ग पर खड़े करीब एक दर्जन युवकों ने उन्हें रोक लिया और हाथापाई व मारपीट करने लगे। शोर-शराबा होने पर आरोपी फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकार...