बागपत, जनवरी 13 -- बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बावली गांव के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार सगे दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया है। गांगनौली गांव निवासी बिट्टू के बेटे हारून और सावेज अपनी बाइक पर सवार होकर बड़ौत में मजदूरी के काम पर जा रहे थे। बताया कि हाईवे पर बावली गांव के पास पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें हारून की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सावेज गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सावेज को बड़ौत के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। युवक की मौत से परिजन...