हरिद्वार, सितम्बर 14 -- शिवालिकनगर में सुबह की सैर पर निकली एक वृद्धा के गले से बाइक सवार बदमाश ने सोने की चेन झपट ली गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शिवालिकनगर के एच कलस्टर निवासी 72 वर्षीय राधा राय रविवार सुबह सैर पर निकली थीं। घर से कुछ दूरी पर पीछे से बाइक पर आए एक बदमाश ने झपट्टा मारकर चेन झपट ली और फरार हो गया। राधा राय ने शोर मचाया, लेकिन आस-पास कोई मौजूद नहीं था। सूचना पर रानीपुर कोतवाली की एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हुलिये की जानकारी लेते हुए चेकिंग अभियान चलाया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि चेन स्नेचर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...