सहारनपुर, अगस्त 24 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुरी मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने सराफा कारोबारी से एक किलो चांदी से भरा बैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना किया। बदमाशों की पहचान को लेकर पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। देहात कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला न्यू हनुमान नगर निवासी अजीत कुमार सराफा कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि गांव सलेमपुर भूकड़ी में उनकी दुकान हैं। वह रोजाना की तरह अपने पौते शिवा के साथ दुकान के लिए स्कूटी पर निकले थे। गांव शंकरपुरी से आगे रास्ते में पहुंचे, तभी सामने से काले रंग की बाइक पर तीन युवक आए। उनकी स्कूटी के सामने आरोपियों ने बाइक लगा दी, जिससे वह गिरकर चोटिल हो गया। बाइक सवार बदमाशों ने स्क...